शाहरुख ने दिया धक्का-दुर्गा पंडाल... जब नहीं संभल पाईं काजोल, चलते चलते भी गिर पड़ीं 

14 OCT 2024

Credit: Social Media

काजोल बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी हर हरकत कैमरा पर आते ही वायरल हो जाती हैं. अब इसमें भले ही उनका गिरना क्यों ना शामिल हो. 

जब-जब गिरीं काजोल 

काजोल को अक्सर पब्लिक प्लेस में चलते चलते गिरते-संभलते देखा गया है. और अगले दिन वो वीडियो वायरल हो जाती है. 

एक्ट्रेस खुद भी इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि वो कितनी केयरलेस हैं जो हड़बड़ी में ध्यान नहीं देती और फिसल जाती हैं. 

काजोल का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जब वो दुर्गा पंडाल में देवी मां की पूजा कर हट रही थीं. 

फोन में देखती हुईं काजोल इतना खो गईं कि सीढ़ियों पर उनका ध्यान ही नहीं गया. एक्ट्रेस फिसलीं लेकिन बहन तनीषा के सपोर्ट से बच गईं. 

इससे पहले भी काजोल के कई वीडियो वायरल हुए हैं जहां वो फिसलते फिसलते बची हैं, या गिर ही गई हैं. 

ये वीडियो कुछ कुछ होता है कि शूटिंग का है, जब शाहरुख ने उन्हें हल्के से धक्का दिया और वो साइकिल से गिर पड़ीं. उनका चेहरा तक मिट्टी में लग गया. 

पिछले साल भी दुर्गा पूजा के दौरान काजोल फोन देखते हुए इतनी मग्न हो गई थीं कि पैर फिसल गया था और तनीषा ने उन्हें बचाया था. 

एक बार तो फिल्म इवेंट के वक्त वो खड़े खड़े गिर पड़ी थीं, तब वरुण धवन ने उन्हें बचाया था.