2 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस काजोल को अपने मजाकिया और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाना जाता है. काजोल अक्सर ही सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं. अब फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें अपने परिवार संग मस्ती करते देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि उनकी नोकझोंक त्योहार पर हुई है.
फोटो में काजोल के साथ उनके पति अजय देवगन, बेटी निसा देवगन, बेटे युग देवगन के साथ ननद और उनके दोनों बेटे भी हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- 'दिवाली हमारी नोक झोंक के बिना अधूरी है.'
इसके अलावा कुछ तस्वीरों में काजोल के फनी एक्सप्रेशन भी देखे जा सकते हैं. वो फोटो खिंचवाते हुए कुछ बोल रही हैं, जीभ बाहर निकाल पोज कर रही हैं और उनके बेटे युग माथा पकड़े खड़े हैं.
युग के साथ काजोल ने अपनी मस्ती का एक और फोटो शेयर किया है, जो काफी ब्लर है. देखकर पता चल रहा है कि एक्ट्रेस बेटे को छेड़ रही थीं.
काजोल की ये नई तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. कई फैंस ने एक्ट्रेस को एक्सप्रेशन क्वीन बता दिया है. तो वहीं बहुत से उन्हें दिवाली की बधाई भी दे रहे हैं.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो काजोल को हाल ही में कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं.