'ओए हैलो...', दुर्गा पंडाल में जूते पहने घुसे लोग, काजोल का फूटा गुस्सा, जमकर लताड़ा

11 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम /योगेन शाह

नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से देशभर में मनाया जा रहा है. इस बीच बॉलीवुड के सितारे भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

काजोल को आया गुस्सा

हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस काजोल दुर्गा मां के पंडाल में पूजन और दर्शन के लिए पहुंच रही हैं. उनके अपने परिवार समेत अलग-अलग सितारों संग देखा जा रहा है.

इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो माता के दर्शन करने आए कुछ लोगों को झाड़ लगाती नजर आ रही हैं. 

जी नहीं, काजोल को ओवरएक्टिंग नहीं कर रही हैं. असल में कुछ लोग पंडाल में माता के पास जूते पहनकर आ गए थे. ये बात काजोल को बहुत खली और इसलिए उन्होंने लोगों को बातें सुना दीं.

एक्ट्रेस ने पहले तो उन लोगों को आवाज लगाई और कहा कि जूते लेकर मत आइए. फिर माइक हाथ में लेकर कहा कि 'थोड़ी इज्जत करिए इस जगह की, यहां पूजा हो रही है.'

एक्ट्रेस के साथ यहां उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस तनिशा मुखर्जी और आलिया भट्ट खड़ी थीं. काजोल को गुस्से में देखकर तनिशा और आलिया के होश उड़ गए.

वहीं यूजर्स काजोल की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'सही कहा उन्होंने, इतना तो कॉमन सेंस होना चाहिए कि जूते पहनकर न आए.' दूसरे ने लिखा, 'ठीक तो बोल रही हैं. जूते क्यों पहने?'

वहीं काजोल का गुस्सा देख कई यूजर्स उनकी तुलना जया बच्चन से भी कर रहे हैं. कुछ ट्रोल्स का कहना है कि काजोल 'दूसरी जया बच्चन हैं.