काजोल भले ही 48 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी उम्र का जैसे उनके चेहरे पर कोई असर ही ना हो.
काजोल पर मर मिटे फैंस
वो हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. लेकिन काजोल जब भी साड़ी में फोटोज अपलोड करती हैं, फैंस तो जैसे घायल ही हो जाते हैं.
काजोल ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोज अपलोड की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक साड़ी में कहर बरपाती नजर आ रही हैं.
हल्के रफल स्टाइल के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काजोल ने प्लेन ब्लैक साड़ी पहनी है. वहीं माथे पर लाल बिंदी लगाई है.
न्यूट्रल मेकअप-कानों में हेवी स्टड और बालों को बन में बांधे, काजोल का लुक बेहद सिंपल पर एलिगेंट लग रहा है.
काजोल की अदाएं देख फैंस को दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम याद आ गया. कई लोग नॉस्टेलजिक नजर आए.
काजोल ने फोटोज पोस्ट कर ब्लैक ब्यूटी को डिफाइन किया है. उन्होंने लिखा- B- ब्लैक, L- आलसी पर प्यारी, A- सब ठीक है, C- कॉफी, और K का मतलब है ऊपर लिखा सब.
एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट कर यूजर ने लिखा- आप ब्रिलिएंट हो. वहीं एक और ने लिखा- मैम खूबसूरती की परिभाषा आप ही हो.
काजोल हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई थीं. वहीं उनकी सीरीज द ट्रायल भी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.