20 JUNE
Credit: Instagram
आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान-काजोल के साथ फरीदा जलाल भी थीं. उन्होंने काजोल की मां लाजवंती का किरदार निभाया था.
सेट पर अक्सर ही स्टार्स मस्ती किया करते हैं और ऐसे ही काजोल भी फरीदा को परेशान किया करती थीं. एक बार तो एक्ट्रेस को इस वजह से डांट भी पड़ गई थी.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फरीदा ने इसका जिक्र किया. डीडीएलजे के एक सीन में उन्हें काजोल के साथ इमोशनल सीन करना था लेकिन एक्ट्रेस उन्हें परेशान कर रही थीं.
शूट के पीछे की कहानी बताते हुए फरीदा ने कहा, 'मुझे काजोल को इमोशनल डायलॉग कहना था. कैमरा मेरे फेस पर जूम था. काजोल का चेहरा नहीं दिख रहा था.
काजोल ने इसका फायदा उठाया और मुझे कहा- आप कितनी सेक्सी लग रही हैं, कितनी सुंदर हैं आप, फरीदा जी.
कैमरामैन ने कान पकड़ लिए थे कि कर लीजिए आप ये सीन. ऐसी थी काजोल, एकदम नौटंकी. मै उससे बहुत प्यार करती हूं.
डांट भी पड़ी रही है उसे बराबर आदित्य चोपड़ा से, बहुत डांटता था उसे, बहुत डांट खाती थी. काजोल को तो बहुत, इतना हंसती थी, हंसाती थी.
लेकिन उसको अपना करना है, चाहे कितना डांट लो. पीछे पीछे बोलती रहती थी और मेरा इमोशन आए नहीं, लेकिन वो बोलती रहती थी.
वर्कफ्रंट पर, फरीदा जलाल हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई थीं, उन्होंने ताजदार की दादी का रोल निभाया था.