26 Mar 2025
Credit: Instagram
काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल माने जाते हैं. शादी के सालों बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है.
काजोल और अजय का अब एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जब एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी के बाद दोनों 2 महीने के लिए हनीमून पर गए थे, मगर अजय बीच में ही उन्हें हनीमून से वापस ले आए थे.
काजोल ने बताया था कि अजय ने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद उन्हें कम से कम 2 महीने के लिए हनीमून पर लेकर जाएंगे.
दोनों ने शादी के बाद वर्ल्ड टूर प्लान किया था. दोनों जब हनीमून पर गए तो अजय उन्हें बीच में घर वापस ले आए थे.
काजोल ने बताया था कि अजय ने उनसे कहा था कि वो थकावट फील कर रहे हैं. उन्हें फीवर है. काजोल बोली थीं कि अजय बीमार होने का नाटक किया था, जिस वजह से उन्हें हनीमून के बीच ही घर लौटना पड़ा था.
काजोल ने कहा था- मैंने अजय से शादी के लिए शर्त रखी थी. मैंने कहा था कि हम लोग 2 महीने के लिए वर्ल्ड टूर पर जाएंगे. हम ऑस्ट्रेलिया से एलए और लास वेगास तक गए.
लेकिन फिर हम बीच में ही वापस आ गए थे. हमें वहां 40 दिन हो गए थे, तब तक सबकुछ बोरिंग हो गया था.