काजोल ने अजय को काटी चुटकी, सिंघम को आया गुस्सा फैन्स बोले- कलेश होना पक्का

23 May 2024

Credit: Instagram

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड फैन्स के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. ये स्टार कपल जब भी साथ नजर आता है, इनकी केमिस्ट्री फैन्स को इम्प्रेस करने में नहीं चूकती. 

काजोल ने काटी अजय को चुटकी

काजोल और अजय की शादी को 25 साल हो चुके हैं, मगर ये जब भी पब्लिक में होते हैं, जनता को मजेदार मोमेंट जरूर मिलते हैं. 

हाल ही में काजोल दुर्गा पूजा पंडाल में अजय और अपने  बेटे युग के साथ नजर आईं. यहां पर कपल पैपराजी कैमरों के सामने पोज कर रहा था. तभी एक और मजेदार मोमेंट हुआ. 

कैमरों के सामने पोज देते हुए काजोल ने अजय के हाथ पर चिकोटी काट ली. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

दरअसल अजय खुद मान चुके हैं कि उन्हें रियल लाइफ मोमेंट्स में कैमरों से थोड़ी दूरी ही अच्छी लगती है. फोटोज क्लिक करवाने में वो ऑकवर्ड हो जाते हैं. 

पंडाल में भी फोटो क्लिक करवाते हुए उन्होंने अपने बेटे, युग के कंधे पर तो हाथ रखा. मगर काजोल के कन्धों पर नहीं. काजोल ने जो चिकोटी काटी वो 'ठीक से पोज करो' का हिंट था. 

काजोल के चिकोटी काटने पर अजय के चेहरे पर थोड़ी इरीटेशन जरूर आई. मगर फिर उन्होंने काजोल के कंधे पर हाथ रखके ढंग से पोज दिया. 

फैन्स ने कपल के इस वीडियो पर खूब कमेंट करके खूब मजे लिए. एक ने लिखा 'घर जाकर भाई पिटेगा लग रहा है.' तो दूसरे ने कहा, 'सिंघम डर गया'. 

एक यूजर ने तो कमेंट्स में लिखा 'घर जा कर कलेश पक्का है.' काजोल और अजय के इसे मोमेंट्स पब्लिक को बहुत क्यूट लगते हैं.

काजोल की बात करें तो वो जल्द ही कृति सेनन के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी. वहीं अजय अपनी धमाकेदार फिल्म 'सिंघम 3' रिलीज होने की तैयारी में हैं.