दुर्गा पंडाल में काजोल ने रानी मुखर्जी को मारा चांटा, लगाई डांट? वीडियो देख चौंके फैंस

10 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नवरात्रि का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पंडालों में पहुंचे रहे हैं.

काजोल-रानी का वीडियो वायरल

हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस काजोल पहुंचीं. यहां काजोल की कजिन और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को भी उनके साथ देखा गया. दोनों साड़ी पहने कमाल लग रही थीं.

दोनों बहनों की ढेरों फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं. इस बीच एक वीडियो और सामने आई हैं, जिसमें काजोल को रानी को मारते देखा जा सकता है.

नहीं, नहीं. वीडियो में दोनों की लड़ाई नहीं हो रही हैं बल्कि वो तो मस्तीभरे अंदाज में बात कर रही हैं. काजोल अपनी फुल एनर्जी के साथ काजिन रानी से बात करते रही हैं, ऐसे में वो उनके हाथ पर मारती हैं और कुछ कहती हैं.

दोनों के सामने उनकी एक रिश्तेदार बैठी हैं. तीनों के बीच बातचीत में रानी, काजोल की बिंदी भी ठीक करती नजर आती हैं. दोनों बहनों की बॉन्डिंग सही में देखने वाली है.

काजोल और रानी की मस्ती फैंस को काफी पसंद आ रही है. वहीं यूजर्स के मन में सवाल है कि दोनों आखिर इस अंदाज में क्या बात कर रही हैं.

वहीं कुछ यूजर्स काजोल को ओवरएक्टिंग कि दुकान भी बता रहे हैं. दोनों एक्ट्रेसेज काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को हर साल नवरात्रि के दिनों में दुर्गा पंडाल में देखा जाता है.