17 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल और शाहरुख खान के बेटे कृष का किरदार निभाने वाले एक्टर जिबरान खान अब काफी बड़े हो गए हैं.
हाल ही में एक्टर की मुलाकात अपनी ऑनस्क्रीन मां काजोल से हुई. जिबरान, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म 'आजाद' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे.
अमन देवगन, अजय देवगन की बहन नीलम देवगन गांधी के बेटे हैं. फिल्म 'आजाद' के साथ अमन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसमें उनके मामा अजय देवगन भी नजर आए हैं.
मुंबई में सितारों के लिए फिल्म 'आजाद' की स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ था. यहां जिबरान भी स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे. तो वहीं काजोल अपने पति अजय और भांजे अमन को सपोर्ट करने आई थीं.
काजोल को आता देख रेड कारपेट पर पोज कर रहे जिबरान उनकी ओर भागे और उन्हें गले लगाया. काजोल ने भी हंसते हुए एक्टर को पकड़ लिया.
इसके बाद दोनों खड़े होकर बातें करने लगे. ऑनस्क्रीन मां-बेटे के बीच का ये खूबसूरत पल पैपराजी के कैमरा में कैद हुआ, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
एक यूजर ने काजोल और जिबरान की वायरल वीडियो पर कमेंट किया, 'वो ऐसे भागे जैसे एक बेटा अपनी मां को देखकर भागता है.' दूसरे ने लिखा, 'मैं उन्हें एक फिल्म में साथ देखना चाहता हूं.'
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' साल 2001 में आई थी. इसमें काजोल और शाहरुख खान के साथ ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और करीना कपूर ने काम किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी.