28 OCT
Credit: Instgram
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार फिल्म 'दो पत्ती' की टीम ने खूब धूम मचाई. कपिल के शो में काजोल ने एक बड़ा खुलासा भी किया.
दरअसल, कपिल ने काजोल से पूछा कि उन्होंने अपने बारे में कौन सी सबसे अजीब अफवाह सुनी है? इसपर काजोल ने कहा कि हर 5 से 10 साल में उनकी मौत की खबर सामने आ जाती है.
ये सुनकर फिल्म की कास्ट शॉक्ड नजर आई. काजोल ने आगे बताया कि एक दफा उनकी मां तनुजा को किसी ने कॉल करके बोला थ कि उनका प्लेन क्रैश हो गया है.
अपनी मौत की फेक खबरों के बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा- ऐसा बहुत बार हो चुका है. मेरे साथ ये सोशल मीडिया के आने से पहले भी हो चुका है.
एक बार किसी ने मेरे घर पर कॉल करके मेरी मां से कहा कि मेरा प्लेन क्रैश हो गया है. उस समय कोई सोशल मीडिया नहीं था. फोन भी नहीं थे.
तब मेरी मां को मेरी अपडेट लेने के लिए इंतजार करना पड़ा था. तो ऐसा कई बार हुआ है.
काजोल ने आगे बताया- हाल ही में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि मैं मर गई हूं. ये मुझे लेकर वायरल होने वाली सबसे अजीब खबरें हैं.
काजोल ने कहा कि वो खुद को लेकर कभी भी कुछ गूगल नहीं करतीं. वजह बताते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मुझे कभी खुद को गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अगर मुझे लेकर वियर्ड खबर होगी तो मेरे करीबी लोग तुरंत कॉल करके मुझे बता देते हैं.
मेरे बारे में अजीब खबर देख वो लोग मुझे फॉर्वर्ड करके बोलते हैं- देखो, तुम्हारे बारे में कितनी अजीब न्यूज आई है.
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आ रही हैं. फिल्म को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं.