'सिंघम 3' के लिए काजोल ने अजय को दी ट्रेनिंग, सुनकर कपिल बोले- आता माझी सटकली

24 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

काजोल की फिल्म 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच एक्ट्रेस को कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भी देखा जाने वाला है.

काजोल ने किया अजय को ट्रेन

अपनी फिल्म के को-स्टार्स कृति सेनन और शाहीर शेख के साथ काजोल, कपिल के शो पर पहुंच गई हैं. इसका प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें सभी को मस्ती करते देखा जा सकता है.

फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि इस रोल के लिए क्या उन्होंने पति अजय देवगन से कोई टिप्स ली थी.

कपिल ने पूछा कि क्या अजय सर ने आपको कुछ आता माझी सटकली टाइप कुछ सिखाया था. इसपर काजोल ने कहा बिल्कुल नहीं पूछा.' 

एक्ट्रेस आगे बोलीं, 'क्योंकि पूरी ट्रेनिंग मैंने दी है उनको सिंघम के लिए. भूल गए?' ये सुनकर कपिल शर्मा का मुंह बंद हो गया और काजोल हंसने लगीं.

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. फैंस को दोनों का मस्तीभरा बॉन्ड काफी पसंद है. काजोल की इस बात ने फिर से फैंस को अपने बॉन्ड की याद दिला दी है.

काजोल और कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती', 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें कृति को पहली बार डबल रोल में देखा जाएगा. उनके हीरो शाहीर शेख हैं.

फिल्म 'सिंघम 3' की बात करें तो ये 1 नवंबर को देशभर में रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन संग करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.