'किसको भूखा रहना है?', करवा चौथ पर बोलीं काजोल, DDLJ से है शिकायत

23 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म 'दो पत्ती' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' पर बात की है.

काजोल को है शिकायत

काजोल ने शाहरुख खान संग फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में लीड रोल निभाया था. 29 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में उनके किरदार का नाम सिमरन था, तो वहीं शाहरुख राज बने दिखे थे.

भोली-भाली, सीधी सादी-सी सिमरन फैंस की फेवरेट रही है. हालांकि काजोल का कहना है कि वो सिमरन की बहुत-सी बातों और हरकतों से सहमत नहीं हैं.

इंडियन एक्सप्रेस संग इंटरव्यू के दौरान काजोल ने DDLJ में राज और सिमरन के एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखने से खास खुश नहीं हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं सिमरन की बहुत से बातों से सहमत नहीं हूं.' इसपर काजोल संग आईं कृति सेनन बोलीं कि राज ने भी सिमरन के लिए करवा चौथा का व्रत रखा था.

काजोल ने जवाब दिया, 'हां तो? मुझे नहीं समझ आता कि लोगों को खुद को भूखा क्यों रखना है. भूखा क्यों रहना है.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो काजोल को कृति सेनन संग नेटफ्लिक्स की फिल्म 'दो  पत्ती' में देखा जाएगा. 25 अक्टूबर को ये फिल्म स्ट्रीम होगी.