काजोल और उनकी लाडली बेटी निसा एक दूसरे संग काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं.
बेटी संग कैसा है काजोल का रिश्ता
काजोल ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड संग एक इंटरव्यू में बताया कि एक बेटी की मां बनकर लाइफ किस तरह से बदल जाती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी मां तनुजा को काफी नखरे दिखाती थीं और उनकी कोई बात नहीं सुनती थीं. काजोल की शरारतों से परेशान होकर उनकी मां उनसे अक्सर कहती थीं कि उनको भी अपने जैसी बेटी मिले.
काजोल की मां उनसे कहती थीं- मैं दुआ करती हूं कि तुम्हें भी तुम्हारे जैसी बेटी मिले. काजोल ने बताया कि अब वो भी अपनी बेटी निसा से यही बात कहती हैं.
काजोल ने कहा- मैंने एक दिन अपनी बेटी से कहा- मैं आशा और दुआ करती हूं कि तुम्हारी बेटी भी बिल्कुल तुम्हारी तरह हो. इसपर मेरी बेटी ने कहा- नहीं, मुझे बेटे चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अपने जैसी बेटी को हैंडल कर पाऊंगी.
'निसा की बात सुनकर उस समय मैं ऐसी थी- मतलब तुम्हें पता है निसा. '
काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने ओटीटी पर अपना डेब्यू किया है. वेब सीरीज द ट्रायल में एक्ट्रेस ने अपनी किसिंग पॉलिसी को तोड़ते हुए लिपलॉक सीन भी दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
वहीं, काजोल की बेटी निसा की बात करें तो वो फिलहाल विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. निसा को अक्सर दोस्तों संग पार्टीज एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.