6 DEC 2024
Credit: Instagram
तनीषा मुखर्जी और काजोल का दुर्गा पूजा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जहां दोनों बहनें झगड़ती सी दिख रही थीं. इस पर तनीषा ने रिएक्ट किया और कहा कि हम बहनें हैं.
द समीप वेद से बातचीत में जब तनीषा से पूछा गया कि क्या काजोल ने कभी फिल्मों में उन्हें गाइड किया है, तो वो बोलीं, "नहीं, वो ऐसा क्यों करेंगी? कोई भी ऐसा क्यों करेगा?
हर किसी को जीवन में चॉइस लेने का राइट है और मुझे लगता है कि मेरा परिवार बहुत प्रोग्रेसिव है, हमें अपने परिवार में किसी को कंट्रोल करने की जरूरत महसूस नहीं होती.
मैं कभी भी काजोल को ये नहीं बताऊंगी कि उसे क्या करना चाहिए या अजय को ये नहीं बताऊंगी कि उसे क्या करना चाहिए. और मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करेंगे क्योंकि ये आपकी जिंदगी है.
तनिषा ने आगे बताया कि बहनों के बीच झगड़ा होना कॉमन बात है क्योंकि वो कभी-कभी एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं. हम भाई-बहन हैं. हम लड़ नहीं रहे थे.
हम बस एक-दूसरे को टॉन्ट कर रहे थे जो जनरल सी बात है. हम बस चिढ़ा रहे थे और खेल रहे थे. हमने इसके बारे में दोबारा नहीं सोचा क्योंकि ये एक निजी मामला था.
हम अपनी निजी दुर्गा पूजा में थे, मीडिया बाहर से आई थी. उन्हें हमारी निजता का भी सम्मान करना चाहिए.
तनीषा ने आगे बताया कि उन्हें काजोल के बारे में क्या नहीं पसंद, वो बोलीं कि वो मुझसे लड़ती है. कि उसके पास कभी-कभी मुझे चुप कराने की अमेजिंग पावर है.
जैसे कि जब मैं सही में स्मार्ट बनने की कोशिश कर रही होती हूं और फिर वो बस एक कमेंट करती है और वो मुझे चुप करा देती है.
मुझे इससे नफरत है, बहुत चिढ़ होती है. और वो हमेशा मां की फेवरेट बनने की कोशिश करती है लेकिन मैं मां की फेवरेट हूं.