21 Sept 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा काजोल फैन्स की फेवरेट हैं. उनका मस्तमौला अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है.
वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रही हैं.
असल में हुआ ये कि हाल ही में कालोज बेटे युग को लेकर डॉक्टर के पास गई थीं. जब वो वहां से निकलीं, तो बेटे युग का हाथ पकड़ा हुआ था.
युग और काजोल सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. वहीं उनका गार्ड युग को प्रोटेक्ट कर रहा था.
इतने में काजोल ने गार्ड को पीछे से धक्का दिया. एक्ट्रेस का ये रवैया देखकर यूजर्स नाराज नजर आ रहे हैं.
एक ने लिखा कि इतनी बड़ी स्टार हैं और ये भी नहीं पता कि ऐसे धक्का नहीं देना चाहिए. दूसरे ने लिखा कि इतना घमंड किस चीज का.
अन्य यूजर ने लिखा कि उसी इंसान की कद्र नहीं है, जो प्रोटेक्शन दे रहा है, हद है. कई लोगों ने काजोल को दूसरी जया बच्चन भी बताया.