22 OCT 2024
Credit: Instagram
काजोल बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी शर्तों पर काम किया है. उन्होंने करियर में कई बार ब्रेक लिया बावजूद इसके वो टॉप एक्ट्रेस कहलाईं.
काजोल ने अपने आनी वाली फिल्म दो पत्ती के प्रमोशनल इवेंट पर अपनी फिल्मोग्राफी और लेगेसी पर बात की. एक्ट्रेस ने खुद को महा-आलसी बताया.
काजोल ने कहा- अगर आप मेरी फिल्मोग्राफी देखें, तो मैं शायद सबसे कम काम करने वाली एक्ट्रेसेज में हूं. मेरी मा तनूजा, नानी शोभना समर्थ ने हमेशा मुझे सिखाया है...
कि काम आपकी लाइफ का पार्ट है, आपकी जिंदगी नहीं है. मैंने कई ब्रेक्स लिए. मैं शादी करना चाहती थी, बच्चे किए.
शुक्रगुजार हूं कि आज भी काम कर रही हूं और इंडस्ट्री के लिए मायने रखती हूं. थैंकफुल हूं कि लोगों का टेस्ट इतना अच्छा है.
काजोल ने आगे कहा- ये लेगेसी की बात नहीं है. ये हर औरत का काम है. नर्गिस, शर्मिला की भी कोई लेगेसी नहीं थी. मैं अपने परिवार की वजह से आज इस मुकाम पर नहीं हूं.
ये हर उस औरत की लेगेसी है जो काम करती है. हर महिला का अधिकार है तय करना कि उसे कब ब्रेक लेना है, कब कमबैक करना है.
काजोल ने साल 1999 में अजय देवगन से शादी की थी, जब वो अपने करियर के पीक पर थीं. एक्ट्रेस 2003 में बेटी निसा और 2010 में बेटे युग की मां बनीं.
वर्कफ्रंट पर काजोल की दो पत्ती नेटफ्लिक्स पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाली है. ये एक्ट्रेस कृति सेनन की होम प्रोडक्शन फिल्म है.