5 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड की सबसे खुशमिजाज और फैंस की फेवरेट एक्ट्रेस काजोल आज यानी 5 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं.
हालांकि फैंस ने ये मानने से इनकार कर दिया है. क्योंकि एक्ट्रेस की खूबसूरती इतनी कमाल की है कि लगता ही नहीं कि उनकी उम्र बढ़ भी रही है.
काजोल के बर्थडे पर पति अजय देवगन ने एक रोमांटिक फोटो शेयर कर विश किया और लिखा- तुम्हारी हंसी संक्रामक है, तुम्हारा प्यार असीम है.
और तुम्हारी ऊर्जा... खैर, मैं अभी उससे मैच करने की कोशिश कर रहा हूं. मेरी की जाने वाली सभी शरारतों के बावजूद, तुम ही हो जो हमारे जीवन में खुशियां लाती हो.
वहीं काजोल के बेस्ट फ्रेंड फिल्म मेकर करण जौहर ने भी स्पेशल पोस्ट लिखा जिसके साथ कई यादगार फोटोज शेयर की.
करण ने लिखा- धरती पर सबसे प्यारा, इस हद तक कि आपको इसके बाद MRI करवाने की जरूरत पड़ सकती है. प्यार...वो असीम प्यार जिसे बहुत कम लोग व्यक्त कर सकते हैं.
बांट सकते हैं या अपने करीबियों को दे सकते हैं. वो 1000 वॉट की मुस्कान और वो संक्रामक हंसी. आप प्यार के 5000 शेड्स महसूस किए बिना काजोल की एनर्जी को कैसे डिस्क्राइब कर सकते हैं.
जब वो पहली बार मुझसे मिली थी (मैंने जो पहना था उस पर जोर से हंसी थी) और आज तक... मैं उससे मिलता हूं और तरोताजा और बहुत प्यार महसूस करता हूं.
एक ऐसा व्यक्ति जो जरा भी नहीं बदला है और कभी नहीं बदलेगा! लव यू काजोल. चाहे किसी भी ग्रह पर हों. ये दशक सुनहरा से भी बढ़कर हो.