20 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने बबली अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 50 की उम्र में भी काजोल एकदम फिट हैं. उनकी खूबसूरती पर आज भी फैंस जान छिड़कते हैं.
अब काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई फोटोज शेयर की है, जिन्हें देख फैंस के दिलों में हलचल मच गई है. फोटोज में एक्ट्रेस को येलो सूट पहने देखा जा सकता है.
तस्वीरों में काजोल प्लेन में बैठीं ढलते सूरज के साथ पोज कर रही हैं. माथे पर बिंदी और खुली जुल्फों के साथ वो प्यारी लग रही हैं. उनके बगल में खिड़की से खूबसूरत आसमान देखा जा सकता है.
सनसेट और अपने आउटफिट के साथ काजोल अपने झुमके भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि वो इन फोटोज में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं.
फोटोज शेयर कर काजोल ने लिखा, 'मेरे पीछे दिख रहे सनसेट के साथ ट्विन कर रही हूं.' एक्ट्रेस की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
एक यूजर ने काजोल की पोस्ट पर कमेंट किया, 'सूरज हुआ मद्धम, चांद जलने लगा. (तुम चांद हो).' दूसरे ने लिखा, 'येलो गोल्ड विद काजोल, पहले से बेहतर, 20 की लग रही हो.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो काजोल को पिछली बार फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था. इसमें उन्होंने पुलिस अफसर का रोल निभाया था. उनके साथ कृति सेनन और शाहीर शेख थे.