11 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की जानी मानी चाइल्ड आर्टिस्ट रही झनक शुक्ला तो आपको याद ही होंगी. शो 'करिश्मा का करिश्मा' में रोबोट बच्ची बनकर उन्होंने सभी का दिल जीता था.
इसके बाद झनक शुक्ला को शाहरुख खान के साथ फिल्म 'कल हो न हो' में भी देखा गया. अब झनक शादी रचाने वाली हैं. इन दिनों झनक की प्री-वेडिंग सेरेमनी धूमधाम से चल रही हैं.
झनक, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला की बेटी हैं. सुप्रिया ने बेटी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है.
बेटी की शादी को लेकर सुप्रिया शुक्ला और उनका पूरा परिवार बेहद खुश है. झनक, स्वप्निल सूर्यवंशी नाम के शख्स से शादी रचा रही हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते.
हल्दी सेरेमनी से पहले झनक शुक्ला की मेहंदी सेरेमनी हुई थी. यहां उन्हें ग्रीन आउटफिट में देखा गया. अपनी शादी की रस्मों को झनक काफी एन्जॉय कर रही हैं.
हल्दी सेरेमनी में झनक और उनके दूल्हे स्वप्निल को डांस करते भी देखा गया. इसके बाद दोनों ने मेहमानों के साथ मिलकर पूल में भी मस्ती की.
झनक के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वो और स्वप्निल काफी वक्त से साथ हैं. झनक शुक्ला की शादी उनके परिवार के साथ-साथ फैंस के लिए खुश और इमोशनल करने वाली बात है.