इतना बदल गया 'कल हो न हो' का शिव, शादी करके विदेश में बसाया घर, कमा रहा करोड़ों

24 May 2024

Credit: Athit Naik

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कल हो न हो' में उनके ऑनस्क्रीन बेटे शिव का किरदार अथित नायक ने निभाया था. 

इतना बदल गया 'कल हो न हो' का शिव

अब एक्टर बड़ा हो चुका है. पर ये एक्टिंग में नहीं, बल्कि सिनेमैटोग्राफर की दुनिया में एक्टिव है. कई फिल्में और टीवी शोज ये बना चुका है. 

अथित, विदेश में ज्यादा काम करते हैं. हालांकि, कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए वो इंडिया आते-जाते रहते हैं, लेकिन मेन काम उनका विदेश में है.

अथित ने इंडियन सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी. यश राज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए ये काम करते थे. लेकिन बाद में इन्होंने फिलीपीन्स, लॉस एंजेलिस, पार्टलैंड, सैन फ्रैंसिस्को और कान्स में अपना काम शुरू किया.

300 शॉर्ट फिल्में, 35 म्यूजिक वीडियोज, 2 फीचर और एक टेलीविजन सिटकॉम से साल 2014 से अब तक में बना चुके हैं. कोलंबिया में ये रहते हैं. 

सिनेमैटोग्राफी के अलावा ये मार्केटिंग, डायरेक्टिंग और एडवर्टाइजिंग में भी काम करते हैं. यानी मान लीजिए कि ये करोड़ों तो कमाते ही हैं. 

अथित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने लॉस एंजेलिस में काफी समय तक काम किया. उनकी बनाई 3 फीचर फिल्में, कई फिल्म फेस्टिवल्स में स्क्रीन हुईं. वो हमेशा से ही सिनेमैटोग्राफर बनना चाहते थे.