27 June 2024
Credit: Instagam
'बाहुबली' स्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार हैं. उनकी मचअवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' रिलीज हो गई है.
ये फिल्म बनने में कई सालों की मेहनत लगी है. करीबन 4 साल में कल्कि मूवी को 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है.
फिल्म रिलीज के बाद डायरेक्टर नाग अश्विन ने इंस्टा स्टोरी पर टूटी हुई चप्पल की फोटो शेयर कर लिखा- ये लंबा रास्ता था.
अपनी इस पोस्ट के जरिए नाग अश्विन कल्कि मूवी के लिए की गई मेहनत को दिखाना चाह रहे हैं. इसे बनने में 4 साल का लंबा वक्त लगा है.
नाग अश्विन की फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है. सोशल मीडिया पर पब्लिक रिव्यू दे रही है. मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है.
सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लंबी कतारें लगी हैं. ढोल नगाड़े बज रहे हैं. लोग आतिशबाजी कर रहे हैं. प्रभास के पोस्टर पर दूध चढ़ा रहे हैं.
प्रभास के फाइट सीन्स देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर लीक हो चुके हैं. इनमें प्रभास जबरदस्त लगे हैं.
मूवी में दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में नजर आते हैं. फिल्म के पहले दिन 90-100 करोड़ कमाने की उम्मीद है.