'कल्कि 2898 AD' के लिए प्रभास ने घटाई फीस, दीपिका-अमिताभ को मिला सेम अमाउंट!

27 June 2024

Credit: Instagram

प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ऑडियंस के बीच धमाल मचा रही है. 600 करोड़ में बनी साइंस फिक्शन के शोज हाउसफुल जा रहे हैं.

दीपिका-प्रभास को कितनी फीस?

लेकिन क्या आप जानते हैं बड़े बजट की इस फिल्म के लिए स्टारकास्ट ने कितना चार्ज किया है. सुनने में आया है प्रभास ने अपनी फीस में कटौती की है.

जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो प्रभास अपनी हर फिल्म के 150 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं. लेकिन इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने फीस घटाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने फिल्म में भैरव का रोल करने के लिए 80 करोड़ चार्ज किए हैं. उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है.

दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ अमाउंट दिए जाने की चर्चा है. एक्ट्रेस ने सुमति का रोल प्ले किया है. उनके काम की तारीफ हो रही है.

खबरें हैं अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने भी 20 करोड़ फीस ली है. सदी के महानायक अमिताभ ने कल्कि मूवी में अश्वथामा का रोल प्ले किया है.

वहीं कमल हासन फिल्म में विलेन बने हैं. रोल के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को हैरान कर रहा है. वो सुमति (दीपिका) के बच्चे को मारने निकला है.

स्टार्स की फीस की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले हैं. इसलिए कल्कि के स्टारकास्ट की फीस की हम पुष्टि नहीं करते हैं.

फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डायरेक्टर नाग अश्विन की मूवी 4 साल में बनी है. साउथ स्टार्स ने इसे सराहा है.