29 Sep 2024
Credit: Kalki Koechlin
कल्कि केकलां, वैसे तो फ्रेंच एक्ट्रेस हैं, लेकिन इन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है. फिल्मों में कई अलग-अलग रोल्स निभाए हैं.
पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो कल्कि ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Guy Hershberg से शादी की. साल 2020 में बेटी साफो का इस दुनिया में स्वागत किया.
पर कल्कि की जिंदगी में एक पल ऐसा भी था, जब उन्होंने अपन फर्स्ट हसबैंड अनुराग कश्यप को तलाक दिया और बाद में एक साथ कई लड़कों को डेट किया.
इसके बारे में Hauterrfly संग बातचीत में कल्कि ने कहा- मैं अब शादीशुदा हूं और मेरी बेटी भी है. मेरे पास आज के समय में इन सब चीजों के लिए समय नहीं, लेकिन इससे पहले जब था तो मैंने किया.
"मुझे लगता है कि आपको अपने रूल्स और बाउंड्रीज को लेकर काफी सतर्क होना पड़ता है. शादीशुदा और बच्चा होने के बाद आप किसी और को समय दे सको, ये मुमकिन नहीं हो पाता है."
"हालांकि, मैं कई लोगों को जानती हूं जो डेटिंग लाइफ को संभालते हैं. Polyamorous रिश्ते में यकीन रखते हैं, लेकिन मेरे से अब ये नहीं हो पाता है."
"मेरे लिए मेरी जिंदगी का ये बहुत अलग ही फेज चल रहा है. मैंने जब ये सब किया तो मैं बहुत यंग थी, सेटल नहीं होना चाहती थी. मैं एक्स्पेरिमेंट कर रही थी. पर अब नहीं."