30 Nov 2024
Credit: Kalki Koechlin
एक्ट्रेस कल्कि केकलां कई सुपरहिट फिल्मों में आ चुकी हैं, लेकिन वो खुद को सक्सेसफुल नहीं मानतीं. A लिस्ट सेलेब्स में वो नहीं आती.
कल्कि अपनी सिम्पल लाइफ को लेकर बेहद खुश हैं. जरूरतें पूरी करने के लिए वो इतना कमा लेती हैं, जिसमें गुजारा हो सके.
"मैं उतनी सक्सेसफुल नहीं, जितना लोग समझते हैं. मैं अपना ज्यादातर समय काम न करके गुजारती हूं. मैं घर पर रहती हूं. मैं गोवा में रहती हूं."
"बच्ची को बड़ा कर रही हूं. ये मेरी च्वॉइस है. मैं बहुत सारा थिएटर करती हूं. थिएटर को प्रोड्यूस भी कर रही हूं. लोग मुझे जानते हैं, लेकिन मैं सक्सेसफुल नहीं."
"मैं कितनी बार पैसा बचाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलती हूं. मेरे पास कोई बॉडीगार्ड नहीं, न मुझे किसी का डर. इसलिए मैं नॉर्मल लाइफ जीती हूं."
कल्कि ने साल 2008 में फिल्म डेब्यू किया था. कल्कि, थिएटर करती हैं और कई बार थिएटर के टिकट्स बिकते हैं तो ुनसे पैसा कमाती हैं.
इस पैसे से कल्कि अपने थिएटर के एक्टर्स को पे करती हैं. प्रोडक्शन कॉस्ट निकालती हैं और खुद के पास कोई मुनाफा नहीं रखतीं.