10 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप शादी रचा रही हैं. 11 दिसंबर को आलिया की शादी उनके विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर से होने वाली है.
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हो चुकी हैं. दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को उनके परिवार संग दोस्त और करीबी खूब एन्जॉय कर रहे हैं,
मंगलवार को आलिया और शेन की इंगेजमेंट पार्टी का आयोजन मुंबई के एक रेस्टोरेंट में किया गया था. यहां अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि केकलां को देखा गया.
ग्रीन कलर के धोती और क्रॉप टॉप पहने कल्कि सेलिब्रेशन में पहुंची थीं. उन्होंने बड़े ईयररिंग्स पहने थे. बालों को बन में बांधा और हाथ में ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करता बैग कैरी किया था.
बेटी आलिया की शादी से डायरेक्टर अनुराग कश्यप बेहद खुश हैं. उन्हें सेलिब्रेशन के दौरान बेटी संग डांस करते देखा गया. दोनों की ये झलक सही में दिल खुश करने वाली थी.
बेटी की शादी की तैयारियों में अनुराग कश्यप काफी बिजी चल रहे हैं. पार्टी के वेन्यू पर उनसे पैपराजी ने पोज करने को कहा तो अनुराग बोले- 'अबे यार, होश नहीं है मुझे चार दिन से.'
आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइर की शादी 11 दिसंबर को होने वाली है. आलिया, अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं.