तलाक के बाद रहने को छत नहीं, दर-दर भटकी थी एक्ट्रेस, किराए पर नहीं मिला मकान

29 NOV

Credit: Instagram

ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां की डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी हुई थी. दो साल साथ रहने के बाद कपल ने तलाक लिया.

कल्कि का छलका दर्द

2013 में उन्होंने अलग होने का ऐलान किया. फिर 2015 में उनका तलाक हुआ. तब तक एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुकी थीं.

उनकी फिल्में 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'ये जवानी है दीवानी' रिलीज हो चुकी थी. लोग उनके काम को पसंद करने लगे थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं फेमस एक्ट्रेस होने के बावजूद तलाकशुदा होने की वजह से एक्ट्रेस को मुश्किलें झेलनी पड़ी थीं.

एक पॉडकास्ट में कल्कि ने अनुराग कश्यप संग तलाक के पीरियड पर बात की. उन्होंने बताया मुंबई में घर किराए पर लेने में उन्होंने स्ट्रगल किया.

कल्कि के मुताबिक, अगर आप सिंगल वुमन हो तो कोई मुंबई में आपको किराए पर घर नहीं देगा. उस पल मुझे लगा मैं फैमस हूं, आप मेरे साथ सेल्फी तो लेना चाहते हो, लेकिन घर नहीं देना चाहते.

अनुराग से शादी टूटने के बाद कल्कि अब सैटल हो चुकी हैं. वो इजरायली म्यूजिशियन Guy Hershberg संग रिश्ते में हैं. दोनों की एक बेटी भी है.

वर्कफ्रंट पर कल्कि को पिछली बार मूवी 'खो गए हम कहां' में देखा गया था. इसमें उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आई थीं.