2 साल तक काम को तरसी एक्ट्रेस, झेली तंगी-वड़ापाव खाकर गुजारे दिन, बोली- मैंने पैसों के खातिर...

30 NOV 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से अपना डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

एक्ट्रेस का खुलासा

मगर अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने और फेमस होने के बावजूद भी कल्कि को डेब्यू फिल्म के बाद करीब 2 साल तक कोई काम नहीं मिला था. 

कल्कि ने अब अपने नए इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि पैसों के लिए उन्होंने कई अलग तरह के रोल्स किए.

क्लिक ने कहा- 'देव डी' के बाद मुझे 2 साल तक कोई दूसरी फिल्म नहीं मिली. मुझे लगता है कि इसके बाद मेरी अगली फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' थी.

इस दौरान कल्कि ने काफी आर्थिक तंगी का भी सामना किया. एक्ट्रेस ने कहा कि पैसों की कमी के कारण उन्होंने सिर्फ वड़ापाव खाकर वक्त गुजारा. वो लोकल ट्रेन में ट्रैवल करती थीं. 

सक्सेस को लेकर लोगों की धारणा के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा कि उन्हें लोकल ट्रेन में देखकर लोग काफी सरप्राइज हो जाते थे. लोग उनसे पूछते थे कि उनके पास बॉडीगार्ड क्यों नहीं है?

कल्कि ने ये भी माना कि पैसों के खातिर उन्होंने की तरह के रोल्स किए हैं. एक्ट्रेस बोलीं- पैसों की खातिर मैंने कई चीजें की हैं. 

कल्कि के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो 'खो गए हम कहां' में नजर आई थीं.