रातोरात पति छोड़कर भागा-परिवार ने कहा पागल, डिप्रेशन में एक्ट्रेस, इतना बदला लुक

9 Jun 2024

Credit: Instagram

'कलयुग' एक्ट्रेस स्माइली सूरी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म House of Lies को लेकर हेडलाइंस में हैं. लंबे समय बाद वो फिल्म के जरिए पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं.

कहां हैं स्माइली सूरी?

2005 में  कुणाल खेमू और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों के साथ उन्होंने 'कलयुग' में लीड रोल प्ले किया था. ऐसा लगा कि इस फिल्म के बाद वो इंडस्ट्री पर राज करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

स्माइली की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया, जिसने एक झटके में उनसे सबकुछ छीन लिया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मुश्किल दौर को लेकर बात की.

स्माइली कहती हैं- 2 जुलाई 2014 मैंने कोरियोग्राफर और डांस टीचर विनीत बंगरा से शादी की थी. शादी के दो साल बाद ही वो अचानक मुझे छोड़कर चला गया. 

'मैं उसके आगे खूब गिड़गिड़ाई लेकिन वो नहीं रुका. उनके पेरेंट्स ने भी मदद करने से मना कर दिया. इसके बाद मैं टूट गई थी.'

'मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. मैं डिप्रेशन में चली गई थी. समझ नहीं आ रहा था कि मेरे साथ क्या हुआ. आज भी परिवार कई के लोग मुझे पागल कहते हैं.'

'मैं आज भी एंग्जाइटी से जूझ रही हूं. पर फिर मैंने सोचा कि मैं किन लोगों की बातों पर ध्यान दे रहीं हूं, जिन्हें मेरी परवाह नहीं है, जो लोग मेरे बारे में सोचते तक नहीं.'

इंटरव्यू में स्माइली ने कजिन पूजा भट्ट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि पूजा भट्ट ने उन्हें उनकी फिल्म 'हॉलीडे' से निकाल दिया था. वो कहती हैं- मुझे नहीं पता क्यों?

'पर जो हुआ अच्छा हुआ. इसके बाद मुझे कलयुग में काम करने का मौका मिला. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरे साथ ऐसे क्यों किया, लेकिन हां उनकी वजह से मुझे भट्ट कैंप की फिल्में नहीं मिलीं.'

इतने सालों में स्लाइली काफी बदल गई हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ जो हुआ, उसकी वजह से उन्हें थायराइड और PCOD की दिक्कत हो गई, जिस वजह से उनका वजन बढ़ गया.

स्माइली 'क्रैकर्स', 'ये मेरा दिल', 'तीसरी आंख' जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2015 में 'नच बलिए' डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था.