शादीशुदा एक्टर संग रखा अफेयर, 'दूसरी औरत' का मिला टैग, बोलीं- कोई पछतावा नहीं...

22 Nov

Credit: Getty/AFP/PTI/insta

कमल हासन और सारिका ने 1988 में शादी की थी. सारिका संग रहने के लिए एक्टर ने पत्नी वाणी गणपति संग तलाक लिया था.

सारिका को नहीं पछतावा

शादीशुदा होते हुए कमल हासन का सारिका संग अफेयर शुरू हुआ था. इसलिए दोनों के रिश्ते को क्रिटिसाइज किया गया था.

लोगों ने सारिका को दूसरी महिला का टैग भी दे डाला था. लेकिन इस सबका उनके अफेयर पर फर्क नहीं पड़ा और दोनों ने आखिरकार शादी कर ली.

सारिका-कमल की दो बेटियां हैं, श्रति-अक्षरा. लेकिन उनकी शादी लंबी नहीं चली. 2002 में उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया.

इंडिया टुडे को दिए पुराने इंटरव्यू में सारिका ने कहा था उन्हें कमल हासन संग शादी का पछतावा नहीं है.

उन्होंने कहा था- कितनी भी बार पूछो मैं यही कहूंगी. अगर मुझे अपनी जिंदगी जीने का एक बार और चांस मिलेगा तो भी बिल्कुल वैसी चाहूंगी जैसी जी है.

क्योंकि इसमें कई अच्छी चीजें मैंने देखीं. आज मैं जो भी हूं सब मेरी जिंदगी का हिस्सा है. एक वक्त पर सब अच्छा था. भले बाद में चीजें खराब हुई थीं.

'दूसरी औरत' के टैग पर सारिका ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. ये बस एक विचार था. इससे ज्यादा कुछ नहीं.

लोगों की राय से मेरा कोई मतलब नहीं था. मेरे दिल में किसी के लिए कुछ नहीं है. ये मेरी जिंदगी थी, मुझे पता था मैं क्या कर रही थी.

मेरी जिंदगी में दो खूबसूरत बेटियां हैं. आप कैसे अपने किसी फैसले पर पछतावा कर सकते हो. शादी टूटने के बाद कमल-सारिका ने दोबारा घर नहीं बसाया.