3 Apr 2025
Credit: Instagram
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है. मगर पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
कमल हासन ने साल 1978 में फेमस डांसर वाणी गणपति से शादी की थी. लेकिन 10 साल बाद 1988 में दोनों का तलाक हो गया था.
तलाक के कुछ साल बाद 2015 में एक इंटरव्यू में कमल हासन ने दावा किया था कि उनकी एक्स वाइफ की वजह से वो कंगाल हो गए थे.
कमल हासन के दावे के बाद Deccan Chronicle संग इंटरव्यू में वाणी ने उन्हें जवाब देने के लिए तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी. वाणी ने कहा था- हमारे तलाक को कई साल हो चुके हैं.
मगर मैंने हमेशा किसी पर कीचड़ उछालने से परहेज किया है, क्योंकि यह बहुत ही निजी मामला था. लेकिन अब हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं. वो ऑब्सेस्ड आदमी की तरह क्यों बिहेव कर रहे हैं?
वाणी ने कहा था कि वो खुद पर आरोप लगने के बाद तलाक पर बात करना चाहती हैं, ताकि लोगों को ये न लगे कि उनके पास जितना भी पैसा है वो उन्हें एलिमनी में मिला है.
एलिमनी पर वाणी ने कहा था- हम जिस फ्लैट में साथ रहते थे, उसमें मौजूद यूज हो चुके एप्लायंस भी मुझे नहीं दिए गए थे. ऐसे आदमी से मैं क्या उम्मीद कर सकती हूं?
कमल हासन के एलिमनी देने के बाद कंगाल होने के दावों पर वाणी ने पलटवार किया था. उन्होंने कहा था- दुनिया की किस अदालत में किसी को कंगाल करने के लिए एलिमनी दिलवाई जाती है? जब मुझे इस बारे में पता चला था तो मैं पूरी तरह से हैरान थी.
मैंने शादी तोड़ी थी, इसलिए उनकी इगो को चोट पहुंची होगी, लेकिन तब से बहुत कुछ हो चुका है.
कमल हासन के बारे में वाणी ने ये भी कहा था- अगर वो किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहते तो वो नहीं देते हैं. हालात के हिसाब से कैसे झूठी हंसी हंसनी है ये उन्हें बहुत अच्छे से पता है.
बता दें कि वाणी से तलाक के बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका से शादी रचाई थी. इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं. मगर ये शादी भी उनकी टूट चुकी है.