किसी बहरुप‍िये से कम नहीं कमल हासन, ऐसे बदलते हैं चेहरा, पहचानना मुश्किल 

25 जून 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर 'कल्कि 2898 AD' में कमल हासन विलेन के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में उनके किरदार की सिर्फ एक झलक नजर आई थी. 

कमल हासन के डिफरेंट लुक्स 

कमल के सिर्फ एक लुक को ही सिनेमा फैन्स में जमकर चर्चा मिली. ये पहली बार नहीं हैं जब उन्होंने अपने लुक्स से जनता को चौंकाया हो. 

कमल हासन अपनी फिल्मों में जमकर एक्स्परिमेंट करने के लिए जाने जाते हैं. और लुक्स के साथ एक्स्परिमेंट तो इंडियन सिनेमा में उनका सिग्नेचर स्टाइल है.

कमल बता चुके हैं कि उन्होंने बड़ी हॉलीवुड फिल्मों  'रैम्बो 3' (1988) और 'स्टार ट्रेक: फर्स्ट कॉन्टैक्ट' में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम किया है. 

कमल ने इन हॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट माइकल वेस्टमोर से प्रोस्थेटिक मेकअप में ट्रेनिंग ली. ये ट्रेनिंग उनकी अपनी फिल्मों में काम आई. 

4 फिल्मों बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कमल हासन ने अपनी फिल्मों में ऐसे-ऐसे लुक्स ट्राई किए कि ऑडियंस के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया.

तेलुगू फिल्म 'इंद्रुडू चंद्रूडू' (1989) में उन्होंने भ्रष्ट मेयर और एक लड़के का डबल रोल किया. करप्ट मेयर के रोल में कमल ही हैं, ये पहचानना जनता के लिए चैलेन्ज था. 

'अप्पू राजा' (1989) में उनके डबल रोल में से एक, बौने व्यक्ति का किरदार था. आज की एडवांस तकनीक से दशकों पहले, कमल ने लोगों को सरप्राइज कर दिया था. 

1996 में आई 'इंडियन' में रिटायर्ड बूढ़े सोल्जर, सेनापति के रोल में कमल को पहचानना एकदम नामुमकिन था. 

'चाची 420' (1997) के पॉपुलर होने की एक बड़ी वजह कमल का लुक भी था. वो एक उम्रदराज महिला के रोल में ऐसे घुल गए कि लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. 

'अभय' (2001) में उन्होंने दो भाइयों का रोल किया. साइको किलर, छोटे भाई के रोल में जबरदस्त मस्क्युलर और बिना बाल वाले कमल, बड़े भाई के रोल से बिल्कुल अलग थे. 

लुक्स के साथ कमल के एक्स्परिमेंट का अल्टीमेट लेवल 'दशावतारम' (2008) में नजर आया. इस फिल्म में कमल ने 10 रोल निभाए, जिसमें विदेश किरदार भी थे.  

'दशावतारम' में उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का भी किरदार निभाया था. 

इस फिल्म में उन्होंने बूढ़ी दादी का भी एक किरदार निभाया, जो प्रोस्थेटिक मेकअप का शानदार यूज था. 

'दशावतारम' में कमल ने एक जापानी मार्शल आर्टिस्ट, शिनजेन का भी किरदार निभाया, जो उनके ही एक किरदार का दुश्मन था. 

'कल्कि 2898 AD' में कमल प्रभास और अमिताभ के सामने विलेन बने हैं. वो जल्द ही 'इंडियन 2' में फिर से सेनापति के रोल में नजर आने वाले हैं.