Kalki 2898 AD में ऐसा होता कमल हासन का लुक, लेकिन कर दिया गया रिजेक्ट

5 जुलाई 2024

Credit: @aj.blend/Instagram

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में कमल हासन को डरावने लुक में देखा गया है. उन्होंने सुप्रीम यास्किन का किरदार निभाया है, जो काफी अलग है.

कमल हासन का डरावना लुक

अपने करियर की शुरुआत से ही कमल हासन पर्दे पर बेस्ट बहरूपिये साबित हुए हैं. अपने हर फिल्म में वो ऐसे लुक में नजर आते हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है.

'कल्कि' में सुप्रीम यास्किन का रोल भी कुछ ऐसा ही था. कमल का लुक फिल्म में इतना अलग है कि उन्हें पहचानना तो दूर दर्शक उन्हें देखकर डर भी रहे हैं.

अब इंस्टाग्राम पर अजय श्रीकुमार नाम के एक आर्टिस्ट ने कुछ फोटोज शेयर कर खुलासा किया है कि कमल हासन का यास्किन के रूप में लुक कुछ ऐसा होने वाला था.

अजय ने कमल के किरदार यास्किन के शुरुआती लुक को तैयार किया था. उन्होंने बताया कि उनकी बात डायरेक्टर नाग अश्विन और एक्टर कमल हासन से हुई थी. 

डिजाइनर ने बताया कि उनका डिजाइन अंत में रिजेक्ट हो गया था. लेकिन वो इस बात से खुश हैं कि डायरेक्टर ने उन्हें नया होने के बावजूद फिल्म से जुड़ने का मौका दिया.

अजय श्रीकुमार ने मुनीर नाम के वीडियो गेम डिजाइनर के साथ मिलकर कमल हासन के इस दमदार लुक को तैयार किया था. कहना होगा कि एक्टर को इस लुक में देखना दिलचस्प होता.

फिल्म 'कल्कि' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आए हैं. इसमें विलेन के रोल में कमल हासन और शाश्वत चटर्जी ने काम किया है.