किडनी फेल की वजह से नहीं बन सकती मां, शादी को तरसी एक्ट्रेस, बोली-पति अमीर हो...

1 DEC 2024

Credit: Instagram

कामसूत्र 3डी फिल्म फेम एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा 37 साल की हो चुकी हैं लेकिन  अब वो शादी करना चाहती हैं. वो अपने बच्चे भी चाहती हैं. 

तकलीफ में शर्लिन 

लेकिन उनकी इन खुशियों में एक बड़ी अड़चन है. दरअसल शर्लिन की किडनी में दिक्कत है. इस वजह से वो खुद कंसीव नहीं कर सकती हैं. 

शर्लिन ने कहा- ये कोई नॉर्मल किडनी फेलियर नहीं है, ये SLE किडनी फेलियर है. SLE एक ऑटोइम्यून डिसऑर्डर है. आपने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के बारे में सुना होगा. ये उसी तरह का है

शर्लिन ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें मां बनने का ट्राय करने से भी मना किया है वरना ये उनके और बेबी के लिए जानलेवा हो सकता है. 

शर्लिन बोलीं- मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि इस कंडीशन को कंट्रोल में रखने के लिए मुझे जीवन भर दवा लेनी होगी. मैं दिन में तीन बार दवाईयां लेती हूं.

शर्लिन फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो शादी और बच्चे के लिए कितनी बेकरार हैं. वो अपनी लाइफ में एक पार्टनर चाहती हैं. 

शर्लिन ने कहा था कि मुझे पति चाहिए, लेकिन वो करोड़पति होना चाहिए. वो झूठा ना हो, और पत्नीव्रता हो. वो अच्छे दिल का हो, मेरे लिए प्लीज ऐसा शख्स ढूंढें. 

शर्लिन ने कहा था कि वो पैदा ही मां बनने के लिए हुई हैं. जब भी वो बच्चे के लिए सोचती हैं अपने अंदर अलग ही खुशी महसूस करती हैं. 

शर्लिन कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रही हैं जिनमें टाइम पास, जवानी दीवानी: ए यूथफुल जॉयराइड, गेम, दिल बोले हड़िप्पा शामिल है.