3 SEPT
Credit: Social Media
मलयालम इंडस्ट्री के 'Me Too' मूवमेंट ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में हड़कंप मचा दिया है. इसी बीच पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी राय दी है.
News18 संग बातचीत में काम्या पंजाबी ने कहा कि टेलीविजन महिलाओं के लिए काफी क्लीन मीडियम रहा है. एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री को सबसे सुरक्षित भी बताया.
काम्या ने कहा- टेलीविजन बहुत क्लीन प्लेटफॉर्म है. मुझे नहीं पता कि पहले क्या होता था. लेकिन अब ये काफी सेफ है
यहां लोगों पर जबरदस्ती या उन्हें किसी चीज के लिए मजबूर नहीं किया जाता है. यहां कोई कास्टिंग काउच नहीं है.
अगर आप रोल में फिट बैठते हो और आपके पास टैलेंट है, तो आप शो में सिलेक्ट हो जाओगे.
मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टेलीविजन सबसे सुरक्षित है. यहां सेक्सुअल अब्यूज नहीं होता है.
यहां जो भी होता है वो आपसी सहमति से होता है. कोई यहां रोल देने के लिए किसी को साथ में सोने को नहीं बोलता है.
काम्या ने आगे कहा- मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जिनका कहना है कि उनके साथ ये चीजे हुई हैं. लेकिन मैं फिर कहूंगी कि अगर एक लड़की ना चाहे तो उसके साथ ऐसा नहीं होगा.
मुझे फिल्म्स और ओटीटी के बारे में नहीं पता, लेकिन ये सब टीवी में नहीं होता है.