काम्या ने प्रत्युषा से लिया था लाखों का उधार, लगवाई शराब की लत, एक्स बॉयफ्रेंड का दावा

9 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी दर्शकों की फेवरेट हुआ करती थीं. 9 साल पहले प्रत्युषा की अचानक हुई मौत ने सभी को परेशान कर दिया था.

राहुल ने किए बड़े दावे

प्रत्युषा बनर्जी की मौत के 9 साल बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में राहुल ने प्रत्युषा की दोस्त रहीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पर बड़े आरोप लगाए हैं.

शुभोजित घोष संग बातचीत में राहुल ने कहा कि काम्या ने इस बात को फैलाना शुरू किया था कि प्रत्युषा का मर्डर हुआ है. इसके बाद राखी सावंत और विकास गुप्ता ने इसे बढ़ावा दिया.

उन्होंने कहा, 'काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता मामले में कूद पड़े थे. उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा का मर्डर किया है. यही चीज मैंने उनके मीडिया इंटरव्यू में देखी थी.'

राहुल बोले, 'उन्होंने कहा था कि प्रत्युषा पर कोई आर्थिक मुसीबत नहीं थी, उसके पास काम था. विकास गुप्ता ने कभी प्रत्युषा को काम ऑफर नहीं किया, लेकिन उसने इसका दावा जरूर किया था.'

राहुल राज सिंह ने आगे दावा किया कि काम्या पंजाबी ने प्रत्युषा से ढाई लाख रुपये उधार लिये थे, जो उन्होंने कभी नहीं लौटाए.

वो बोले, 'मैं काम्या को नहीं जानता था. प्रत्युषा ने मुझे उससे एक पार्टी में एक बार मिलाया था. काम्या पूरी तरह नशे में थी. प्रत्युषा ने उसे 2-ढाई लाख रुपये उधार दिए थे, जो उसने कभी वापस नहीं किए.'

'काम्या ने कहा था कि उसके पास काम नहीं है और वो पैसे लौटा देगी. वो लोग बहुत शराब पीते थे. मैं हमेशा चाहता था कि प्रत्युषा पीना बंद कर दे. उसके दोस्त बहुत पार्टी करते थे.'

राहुल ने दावा किया कि काम्या ने प्रत्युषा को शराब की लत लगवाई थी. उन्होंने कहा, 'प्रत्युषा जानती थी कि मैं उसके भले के लिए कह रहा हूं इसलिए उसने पार्टियों में जाना बंद कर दिया था.'

'उसके दोस्तों के लिए इसलिए मैं विलेन बन गया था. उन्हें लगा कि मैं प्रत्युषा को उनसे दूर कर रहा हूं. काम्या बहुत पार्टी करती थी, सभी इस बात को जानते हैं.'

प्रत्युषा बनर्जी की मौत अप्रैल 2016 को हुई थी. उनके मुंबई स्थित घर में उन्हें मृत पाया गया था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने राहुल राज सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके चलते राहुल जेल भी गए थे.