जब एक्टर जैकी से पूछा था कॉमेड‍ियन ने वही अश्लील सवाल, ज‍िसकी वजह से बुरे फंसे रणवीर

14 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में नजर आने के बाद से उनपर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है.

2015 में पूछा गया था सवाल

रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर एक कंटेस्टेंट की टांग खींचते हुए उससे एक भद्दा सवाल पूछा लिया था. ये सवाल पेरेंट्स की सेक्स लाइफ से जुड़ा था, जिसकी सुनने के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया.

रणवीर पर देश के अलग-अलग राज्यों में FIR दर्ज हो चुकी है. ये मामला संसंद तक पहुंच चुका है. वहीं समय रैना के शो के सभी एपिसोड हटवा दिए गए हैं.

इस बीच कॉमेडियन कनन गिल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये वीडियो साल 2015 की है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब को देखा जा सकता है.

वीडियो में लॉरेन गॉटलिब के साथ एक्टर जैकी भगनानी हैं. उन दिनों दोनों की फिल्म 'वेलकम टू कराची' रिलीज हुई थी. माना जा रहा है कि ये उस फिल्म के प्रमोशन का वक्त था.

वीडियो में कनन, लॉरेन से पेरेंट्स की सेक्स लाइफ को लेकर वही सवाल पूछ रहे हैं, जो रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर कंटेस्टेंट से पूछा था.

रणवीर इलाहाबादिया की बात करें तो अपने इस सवाल के लिए वो माफी मांग चुके हैं. हालांकि उनके नाम पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके खिलाफ दर्ज हुए मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.