कंगना के सामने कृष्णा की हालत खराब, बोले- डाइपर पहनकर आया हूं आज...

28 Aug 2024

Credit: Kangana Ranaut

कलर्स चैनल पर शेफ हरपाल सोखी का शो 'लाफ्टर शेफ' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस बार के वीकेंड एपिसोड पर कंगना रनौत आने वाली हैं.

'लाफ्टर शेफ' में कंगना की एंट्री 

कंगना अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन के लिए यहां आएंगी. ऐसे में निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, हर कोई कंगना के साथ मस्ती-मजाक करता नजर आने वाला है.

कलर्स चैनल ने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में सायरन बजना शुरू होता है. 

जैसे ही सायरन बजना शुरू होता है, कंगना की एंट्री होती है. भारती कहती हैं कि 'इमरजेंसी' लग गई है यार. निया से लेकर कृष्णा, सभी घबराने लगते हैं.

गोल्डन साड़ी पहने कंगना की एंट्री होती है. ऐसे में वहां मौजूद हर कोई उन्हें देखकर खुश हो जाता है. खासकर अंकिता लोखंडे. 

सभी लोग शो में खाना पकाने में बिजी हो जाते हैं कि कृष्णा अभिषेक, कंगना के पास आते हैं और बोलते हैं कि संसद में जब तक आपको कट न बोल दिया जाए आप बोलती रहती हैं. 

कंगना चुप रहती हैं और हंसने लगती हैं. इसपर कृष्णा कहते हैं कि ये सवाल पूछने से पहले मैं टाइमर पहनकर आया हूं. वीडियो फैन्स के बीच पसंद किया जा रहा है.