17 SEPT
Credit: Social Media
कंगना रनौत बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस होने के साथ हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद भी हैं. मगर एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उनसे घर बसाने को लेकर सवाल जरूर किया जाता है.
अब न्यूज18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में भी कंगना से उनके वेडिंग प्लान्स पर सवाल किए गए, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने इशारों-इशारों में बड़ा खुलासा कर दिया है.
एक्ट्रेस से पूछा गया कि काफी लोग जानना चाहते हैं कि क्या वो अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ेंगी और शादी करके घर बसाएंगी?
शादी के सवाल पर कंगना बोलीं- हां, मैं बिल्कुल शादी करना चाहती हूं. इसपर एक्ट्रेस से आगे पूछा गया कि क्या उनकी शादी उनके मौजूदा कार्यकाल के दौरान ही होगी?
ये सुनकर कंगना झट से मुस्कुराते हुए बोलीं- उम्मीद तो यही है, क्योंकि इसके बाद शादी करने का कोई फायदा नहीं रहेगा.
कंगना से फिर आगे पूछा गया कि उनकी शादी की कब उम्मीद कर सकते हैं? ये सुनकर एक्ट्रेस हंस पड़ीं और बात पलटते हुए बोलीं- आप मेरी फिल्म रिलीज कराइए पहले फिर मैं आपको अगली बार बताऊंगी.
इंटरव्यू के दौरान कंगना को चिराग पासवान संग उनकी वायरल तस्वीर भी दिखाई गई. तस्वीर पर एक्ट्रेस ने कहा- ये मेरे को-एक्टर रह चुके हैं.
लेकिन अभी भी मुझे हर जगह जाकर चिराग संग अपनी तस्वीर को लेकर सफाई देनी पड़ती है. तो फिर सच में ऐसा लगता है कि कुछ है क्या?हमें भी ऐसा लगता है कि कुछ है क्या?
कंगना आगे बोलीं- हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है. वो एक अच्छे दोस्त हैं. हमने पहले एक फिल्म भी की है. वो बहुत हंबल इंसान हैं.
कंगना की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज डेट पर रोक लगा दी गई थी.