17 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे थे. हालांकि रिलीज के बाद ये ठंडी पड़ गई. इसमें कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया था.
17 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौत के काम को पसंद किया गया. हालांकि फिल्म में दर्शकों को खास दम नहीं लगा था. अब इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की मांग कुछ फैंस ने उठाई है.
लंबे वक्त के बाद 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में आई थी और अब ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. कंगना के फैंस ओटीटी पर 'इमरजेंसी' देख काफी खुश हो गए हैं.
X (पहले ट्विटर) पर एक फैंस ने लिखा, 'नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म इमरजेंसी को ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से भेजा जाना चाहिए. कंगना रनौत आपने क्या फिल्म बनाई है.'
इसके जवाब में कंगना ने लिखा, 'लेकिन अमेरिका अपने असली चेहरे को अपनाएगा नहीं. वो नहीं मानेगा कि उसने कैसे विकासशील देशों को बुली किया, दबाया और उनकी बांहें मरोड़ीं.'
कंगना ने आगे लिखा, 'ये सब इमरजेंसी में एक्सपोज किया गया है. वो अपना फालतू ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं. हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं.'
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद से फिल्म 'इमरजेंसी' को दर्शकों से तारीफ मिल रही है. इसमें कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन ने भी काम किया है.