19 AUG
Credit: Social Media
भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी धूमधाम से मनाया जाता है. हमेशा की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे अपने बहन-भाइयों संग ये खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
बॉलीवुड की क्वीन और हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रनौत ने भी रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों पर खूब प्यार लुटाया है.
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना तस्वीर में भाई अक्षत रनौत को राखी बांधकर उन्हें अपने हाथों से मिठाई भी खिलाती नजर आईं.
कंगना ने अपने भाई को गले लगाकर खूब लाड किया. एक्ट्रेस के भाई ने भी अपनी प्यारी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
कंगना ने अपने दूसरे भाइयों संग भी तस्वीरें शेयर की हैं. भाइयों संग एक्ट्रेस का बॉन्ड देखने लायक है.
रक्षाबंधन के मौके पर सनी देओल ने भी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में सनी अपनी बहन से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर करके उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.
कपूर खानदान में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. शनाया कपूर ने भाइयों को राखी बांधते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.
खुशी कपूर ने भी भाई अर्जुन कपूर को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
सारा अली खान ने भी अपने भाइयों संग रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. सारा इस तस्वीर में भाई इब्राहिम अली खान को राखी बांधती नजर आ रही हैं.
सारा ने अपने क्यूट लिटिल ब्रदर जेह को भी राखी बांधी. भाइयों संग सारा का बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.