संसद भवन की सीढ़‍ियों पर कंगना-च‍िराग की मुलाकात, लगाए ठहाके-मिलाया हाथ

26 June 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कंगना रनौत को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. हाल ही में एक्ट्रेस ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

संसद में मिले कंगना-चिराग

वहीं दूसरी तरफ चिराग पासवान अभिनेता से नेता बन चुके हैं. उन्होंने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़कर बड़ी जीत हासिल की.

कंगना और चिराग की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि सोशल मीडिया पर इनका एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है.

दोनों ही एक्टर काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. असल में आज लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए संसद में चुनाव हुआ, जिसके लिए सभी न्यूली इलेक्टेड सांसद संसद में पहुंचे थे.

इस बीच चिराग और कंगना की भी एक-दूसरे से मुलाकात हुई. संसद में दोनों ने हाथ मिलाया और उसके बाद एक-दूसरे को गले लगाया.

संसद की दहलीज पर चिराग और कंगना बातचीत करते हुए ठहाके लगाते भी दिखे. दोनों का खुशनुमा मोमेंट कैमरे पर कैद हो गया है.

कंगना और चिराग पासवान के फैन्स इन्हें साथ देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बता दें, कंगना और चिराग 2011 में फिल्म 'मिले ना मिले हम' साथ काम किया था. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.