14 June 2024
Credit: Instagram
कंगना रनौत के लिए 2024 काफी लकी रहा है. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की इस साल शुरूआत की और जीत हासिल की.
अब वो मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की सासंद हैं. चुनाव में मिली जीत के बाद से उनके घर में सेलिब्रेशन का माहौल है, अब ये खुशी दोगुनी हो गई है.
दरअसल, कंगना के कजिन ब्रदर वरुण दूल्हा बनने वाले हैं. उनकी सगाई हो गई है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर भाई-भाभी संग फोटो शेयर की है.
पहली फोटो में वरुण अपनी होने वाली दुल्हनिया को सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं. वहीं दुल्हन शरमा रही है.
कंगना ने ये प्यारी फोटो शेयर करते हुए लिखा- ले भाई तेरा भी हो गया काम, सबसे छोटा लेकिन शादी की सबसे जल्दी.
एक फोटो में होने वाले दूल्हा दुल्हन पोज दे रहे हैं. कंगना ने भी कपल संग फोटो क्लिक कराई. उन्होंने व्हाइट एंड गोल्डन लहंगा पहना.
एक्ट्रेस अपने सगे भाई (अक्षत)-भाभी संग फंक्शन की फोटो शेयर की. इसमें कंगना ने भतीजे को गोद में ले रखा है.
एक्ट्रेस के घर पर डबल खुशी का माहौल है. सभी जश्न में डूबे दिखे. कंगना अपनी फैमिली के काफी करीब हैं.
वर्कफ्रंट पर कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' पाइपलाइन में है. इसमें वो पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी. अभी रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.