'स्कर्ट के पीछे भागता है', कंगना ने रणबीर कपूर पर किया तंज, सालों बाद दी सफाई

31 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सालों पहले रणबीर कपूर पर किए तंज को लेकर सफाई दी है.

कंगना का रणबीर पर तंज

साल 2020 में कंगना ने रणबीर को लेकर एक ट्वीट किया था. इसमें एक्ट्रेस ने रणबीर को 'स्कर्ट के पीछे भागने वाला' बताया था. तो वहीं दीपिका को 'खुद को मेंटली बीमारी दिखाने वाला' कहा था.

'आप की अदालत' शो में इसे लेकर कंगना से सवाल किया गया. शो के प्रोमो में एक्ट्रेस को जवाब देते देखा जा सकता है. वो कहती हैं, 'आप तो ऐसे बोल रहे हैं जैसे वो (रणबीर) स्वामी विवेकानंद हों.'

2020 के ट्वीट की बात करें तो कंगना रनौत ने इसमें लिखा था, 'रणबीर कपूर सीरियल स्कर्ट चेजर हैं लेकिन कोई उन्हें रेपिस्ट बोलने की हिम्मत नहीं कर सकता.'

'दीपिका पादुकोण अपनी खुद की बताई हुई मेंटल बीमारी की पेशेंट हैं लेकिन कोई उन्हें साइको या चुड़ैल नहीं बुलाता. ये नाम बुलाने का रिवाज सिर्फ छोटे शहर और परिवार से आए आउटसाइडर्स के लिए है.'

कंगना ने ये ट्वीट एक यूजर के ट्वीट के जवाब में किया था, जिसने कहा था कि रणबीर कपूर की फिल्में 'बॉम्बे वेलवेट', 'बेशर्म' और 'जग्गा जासूस' फ्लॉप हुई थीं, जबकि 'ऐ दिल है मुश्किल' एवरेज थी.

कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. ये मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि इसका सेंसर सर्टिफिकेट अभी होल्ड पर है.

फिल्म 'इमरजेंसी' लगातार विवादों में बनी हुई है. शिरोमणि अकाली दल इसे रिलीज न करने की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि फिल्म सिख समुदाय को गलत नजरिए से दिखाती है.