क्यों चांदी के गिलास में पानी पीती हैं कंगना? मां ने इस खास वजह से दिया है ग‍िफ्ट

20 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत चांदी के गिलास से पानी पीती हैं. उनका वीडियो खूब वायरल हुआ. 

कंगना का खास अंदाज

वायरल वीडियो में पानी पीती कंगना के चांदी के गिलास पर सबकी नजर गई और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई. 

कहा गया कि कंगना सिर्फ गरीबों का साथ देने की बड़ी बड़ी बातें करती हैं लेकिन खुद चांदी के गिलास से पानी पीती हैं, इसकी क्या जरूरत है. 

हालांकि फैंस ने इसका बखूबी जवाब दिया और कहा कि चांदी का गिलास सभी रोग को दूर रखता है और जहरीली चीजों से बचाता है. ये शुभ होता है. 

बता दें, इससे पहले कंगना भी अपने चांदी के गिलास की झलक दिखा चुकी हैं और वो इसे क्यों इस्तेमाल करती हैं इसकी वजह भी बता चुकी हैं. 

कंगना ने X पोस्ट कर लिखा था- हां जी मेरी टेबल मौसी, ये मेरा ही सिल्वर गिलास है. मेरी मां कहती हैं अगर तुम्हें किसी को मारने का मन करे...

तो गहरी सांस लो और इस चांदी के गिलास से पानी पियो. क्योंकि चांदी चांद को दर्शाता है और आपका दिमाग शांत रखने में मदद करता है. मैं वही कर रही हूं.

कंगना के इस गिलास पर स्पेशली कान्हा जी की फोटो डिजाइन की हुई है. साथ ही कई और भगवान की तस्वीर भी छपी है. 

वर्कफ्रंट पर कंगना राजनीति में तो एक्टिव हैं ही साथ ही उनकी इमरजेंसी फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.