बॉलीवुड में शराब-ड्रग्स ग्रुप्स का तांडव? कंगना ने खोला काला चिट्ठा, बोलीं- इतना मत गिराओ

17 SEPT

Credit: Social Media

कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. बॉलीवुड हो या फिर राजनीति, एक्ट्रेस हमेशा खुलकर अपनी राय दुनिया के सामने रखती हैं. 

कंगना ने खोली इंडस्ट्री की पोल

इंडस्ट्री और स्टारकिड्स पर निशाना साधने का भी कंगना कोई मौका नहीं छोड़तीं. अब एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड के सीक्रेट ग्रुप्स का खुलासा किया है. 

दरअसल, न्यूज 18 संग लेटेस्ट इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि बॉलीवुड में कितने ग्रुप्स हैं? इसपर कंगना ने जवाब दिया- अगर ड्रग्स की लत है तो फिर लोगों को ग्रुप में रहना पड़ता है. 

क्योंकि ये भी देखना होता कि कौन लाकर देगा, कौन सप्लाई करेगा. इसके लिए ग्रुप चाहिए होता है. अगर और कोई लत है तो उसके लिए भी ग्रुप चाहिए होता है. 

कंगना ने आगे कहा- लोग देख सकते हैं कि कौन टैलेंटेड नहीं है. किसकी अपीयरेंस नहीं है तो फिर ग्रुप में रहना पड़ता है. इसलिए जिसकी जो जरूरत होती है उन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग ग्रुप में रहते हैं.

बॉलीवुड का चिट्ठा खोलते हुए कंगना ने ये भी कहा- किसी का शराब बाजी का ग्रुप है, किसी का ड्रग्स बाजी का ग्रुप है. कुछ नेपोटिज्म माफिया के ग्रुप हैं.

इंडस्ट्री में नेपोटिज्म कल्चर पर चिंता जताते हुए कंगना ने कहा- मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं हमारी इंडस्ट्री में आर्ट का जो स्टैंडर्ड है, वो धीरे-धीरे इतना नीचे ना चला जाए कि वो खत्म हो जाए.

एक्टिंग के स्टैंडर्ड, फिल्मों के स्टैंडर्ड गिरते ही जा रहे हैं. कला सबसे ऊपर रहनी चाहिए.