पहले कसा तंज, अब कंगना रनौत ने विनेश फोगाट को बुलाया शेरनी, लिखा- मत रो...

7 Aug 2024

Credit: Social media/PTI

पेरिस ओलंपिक्स 2024 में विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी. लेकिन अचानक आई उनके डिस्क्वॉलिफाई होने की न्यूज ने सबको स्तब्ध कर दिया.  

कंगना का रिएक्शन

100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. विनेश के साथ पूरे देश का हौसला टूटा है, उनके भी सपने चूर हुए हैं.

इस बीच फिल्मी सितारों ने दिल खोलकर विनेश का सपोर्ट किया है. देश की इस जांबाज बेटी को चैंपियन बताया है. उनका हौसला बुलंद करने की कोशिश की है.

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी विनेश के सपोर्ट में पोस्ट लिखी है. उन्होंने रेसलर को शेरनी का टैग दिया है.

कंगना ने एक और पोस्ट किया है. इसमें विनेश की इमोशनल फोटो बनी है. साथ में लिखा है- मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश.

मालूम हो, एक दिन पहले कंगना ने विनेश पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को लेकर तंज भी कसा था.

एक्ट्रेस ने लिखा था- एक वक्त विनेश ने आंदोलन में हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा था- 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी'.

बावजूद इसके उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और फैलिसिटी दी गई. यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है.

मालूम हो, विनेश ने भारती कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. बृज भूषण के खिलाफ चले आंदोलन में वो शामिल हुई थीं.