17 JAN
Credit: Instagram
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी काफी विवादों के बाद रिलीज हो गई है. इसमें कंगना ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का रोल किया है.
एक्ट्रेस ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी.
फिल्म देखने के बाद सीएम ने मीडिया को इमरजेंसी का रिव्यू दिया. उन्हें कंगना की मूवी और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई.
सीएम ने कहा- इमरजेंसी फिल्म का स्पेशल शो देखा. ये हमारे देश के इतिहास का ऐसा अध्याय है जिसमें पूरे तरीके से लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ था.
भारत के संविधान को बंद कर दिया गया था. लाखों नेताओं को 2-2 साल तक जेलों में बंद किया गया. जिस तरह लोगों के साथ अत्याचार हुआ इन सारी चीजों को प्रभावी ढंग से इस फिल्म में रखा गया है.
कंगना जी ने जिस तरह स्वर्गीय पीएम इंदिरा गांधी का किरदार किया है मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. बहुत प्रभावी ढंग से किरदार निभाया है.
फिल्म इमरजेंसी को मिले-जुले रिव्यू दिए गए हैं. मूवी में कंगना ने ना सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि इसका डायरेक्शन भी किया है.
पंजाब में फिल्म को बैन करने की मांग की गई है. SGPC ने ऐलान किया है अगर पंजाब में इमरजेंसी रिलीज हुई तो सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.