8 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस से हिमाचल प्रदेश की मंडी की सांसद बन चुकी कंगना रनौत इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. उनके साथ हुआ थप्पड़ कांड इस बात का कारण है.
कंगना को दिल्ली आते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सीआईएसएफ जवान ने सिक्योरिटी चेक के दौरान थप्पड़ मार दिया था. तब से हर तरफ हंगामा मचा हुआ है.
अपने साथ हुए कांड के बावजूद कंगना रनौत दिल्ली आईं और संसद में एनडीए की पहली मीटिंग में शामिल हुई. गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन ने उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी.
इस फोटो में कंगना रनौत 'मंडी की सांसद' बनने के बाद अपनी नई आइडेंटिटी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में नया आईडी कार्ड है.
अपने आईडी कार्ड को निहारते हुए कंगना मुस्कुरा रही हैं. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है. और कानों में कुंदन के ईयररिंग्स हैं.
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई थी. इसके बाद CISF महिला जवान का वीडियो भी सामने आया था.
कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड की बॉलीवुड स्टार्स ने भी आलोचना की है. अनुपम खेर, शेखर सुमन और शबाना आजमी ने कहा कि जो भी एक्ट्रेस संग हुआ वो गलत था.