छोटे भाई की सगाई में कंगना ने दिया करोड़ों का आशियाना, फैन्स बोले- दीदी हो तो ऐसी...

17 JUNE

Credit: Instagram

कंगना रनौत बड़े दिलवाली हैं. उन्होंने अपने कजिन को घर गिफ्ट कर दिया है, इस वजह से उनकी खूब तारीफ भी हो रही है.

कंगना का तोहफा

कंगना के कजिन वरुण रनौत की हाल ही में सगाई हुई है, जहां एक्ट्रेस भी शामिल हुईं और बेहद खुश नजर आईं.

उन्होंने अपने छोटे भाई को सगाई में गिफ्ट के तौर पर कोई ऐसी वैसी चीज नहीं बल्कि चंडीगढ़ में एक घर ही दे दिया है.  

वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये गुड न्यूज शेयर की. वरुण ने लिखा- अपनों के साथ नए घर में नई शुरुआत. थैंक्यू दी.

कंगना दी आपके आने से घर की और फंक्शन की शान और बढ़ गई. इतने सुंदर घर और आपके प्यार और आशीर्वाद का बहुत धन्यवाद. 

वरुण ने बताया कि इस घर को कंगना ने सिर्फ उन्हें गिफ्ट किया है बल्कि खुद ही डिजाइन भी करवाया है. 

कंगना की बहन रंगोली ने भी अपनी दीदी की तारीफ करते हुए लिखा कि आपका शुक्रिया जो आप अपना सबकुछ मुझसे भी शेयर करती हैं.

कंगना की दरियादिली और नेकदिली की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं न्यूली वेड कपल वरुण और सीमा को बधाई भी दे रहा है. 

बता दें, कंगना हाल ही में मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं. इस वजह से उनकी इमरजेंसी फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी गई है.