कर्नाटक में कंगना, मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद, मंदिर में ध्यानमग्न बैठी दिखीं

4 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन कंगना रनौत इन दिनों कर्नाटक में हैं और मंदिर दर्शन कर रही हैं. 

कंगना ने की मां दुर्गा की पूजा

कंगना ने बताया कि उन्होंने देवी दुर्गा परमेश्वरी और मरियम्मन के दर्शन किए, और माता का आशीर्वाद लिया. 

कंगना ने लिखा- आज मैंने कटील में देवी दुर्गा परमेश्वरी के दर्शन किए. कल मैं कपु में मदर मरियम्मन गई थी. 

फोटोज में कंगना ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं. वो साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए पूजा-पाठ करती नजर आईं. 

कंगना ने मंदिर में चबूतरे पर बैठकर ध्यान करती भी दिखाई दीं. उन्होंने हाथों में माता का प्रसाद नारियल लिया हुआ था. 

कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना ने पूजा-पाठ के बाद मंदिर के पुजारियों से बातचीत भी की और तस्वीरें खिंचवाई. 

कंगना को भक्ति में लीन देख फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि कंगना बॉलीवुड की इकलौती सनातनी हैं. 

वर्कफ्रंट पर कंगना जल्द ही अपनी एक और होम प्रोडक्शन फिल्म भारत भाग्य विधाता पर काम शुरू करने वाली हैं. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म इमरजेंसी थी.